भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 400 सीट पार के नारे से चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने 195 कैन्डिडेट की लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है। उत्तराखंड की तीन सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं, नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अजय भट्ट पर भरोसा जताया है, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा और टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह के नाम फाइनल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया कि बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। गढ़वाल लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत के अलावा अनिल बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल और अजेंद्र अजय के नाम प्रमुख हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, श्यामवीर सिंह सौनी, किरण, यतींद्रानंद गिरी समेत कई दूसरे नेता दावेदारी कर रहे हैं।
