उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के साथ-साथ गुलदार का भी आतंक लोगों को झेलना पड़ रहा है। कार्बेट टाइगर रिजर्व और राजाजी टाइगर रिजर्व के मध्य अवस्थित कोटद्वार क्षेत्र इन दिनों हाथियों के आतंक से जूझ रहा है। सनेह क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर, कोटड़ीढांग के साथ ही भाबर क्षेत्र में झंडीचौड़ व हल्दूखाता क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। काश्तकारों की माने तो हाथी के आगे आमजन छोड़िए, स्वयं वन महकमा भी बौना नजर आता है। लेकिन, दीवारों की गुणवत्ता इस कदर स्तरहीन रही कि हाथी इन दीवारों को तोड़ बस्ती व खेतों में आ रहा है। पिछले तीन-चार दिनों से गुलदार लगातार इस क्षेत्र में घूम रहा है। बीती रात गुलदार ने पुन: सुरेंद्र सिंह की गाय को निवाला बना दिया।
