लोकसभा चुनाव 2024 – उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू, बीजेपी प्रत्याशी ने किया जीत का दावा।

उत्तराखंड चुनाव राजनीति

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सुबह 8:00 बजे टिहरी लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट से मतों की गणना शुरू हो गई है। इसी क्रम में 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना शुरू हो जाएगी। मतगणना कोलेकर सभी काउंटिंग अधिकारी काउंटिंग प्रक्रिया में जुटे हुए हैं इसके साथ ही स्ट्रांग रूम से एवं भी बाहर निकाल लिया गया है। वही, व्यवस्थाओं को देखने के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत महाराणा प्रताप स्टेडियम में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। दरअसल, देहरादून स्थित काउंटिंग सेंटर में हरिद्वार लोकसभा सीट की तीन विधानसभाओं के मतों की गणना की जा रही है।

वही, हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मन में ख्याल आ रहा है कि जल्द से जल्द मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो, और जनता ने जो मत दिया है उसका निर्णय सामने आए। साथ ही कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मुझे तो बहुत है लेकिन उन सभी मुद्दों में विकास का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था, जिसके चलते अन्य मुद्दे गौड़ हो गए। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 सालों का जो कार्यकाल रहा है उससे जुड़े विकास के मुद्दे रहे। इन 10 सालों के कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में विकास हुआ है। इन 10 सालों में भारत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। इन 10 सालों में भारत ने दुनिया में अपनी एक छवि बनाई है साथ ही एक बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में उभरी है। ऐसे में आने वाले कुछ सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। लिहाजा जो देश में विकास के कार्य हुए हैं उसके आगे विपक्ष जो तमाम मुद्दे बनाता था वो मुद्दे गौड़ हो गए। ऐसे में उत्तराखंड राज्य और देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। और इस बार फिर देश और उत्तराखंड की जनता ने विश्वास व्यक्त कर दिया है। लिहाजा तीसरी बार एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *