प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाकात कर व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर अपना इस्तीफावापस ले लिया है। दीपक बल्यूटिया ने कांग्रेस पार्टी से नाराजगी के चलते अपना इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को प्रेस को जारी एक बयान में बल्यूटिया ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में देश की प्रबुद्ध जनता अपना मत कांग्रेस को देकर लोकतंत्र बचाने, देश बचाने में अहम भूमिका निभाएगी। दीपक बल्यूटिया ने कहा है कि स्वर्गीय एनडी तिवारी कांग्रेस पार्टी के एक समर्पित सामाजिक सिद्धांत वादी नेता रहे हैं। कांग्रेस में रहकर पहले की तरह जनसेवा करते हुए स्व. नारायण दत्त तिवारी की विकास की सोच को आगे बढ़ाने को संघर्षशील रहेंगे।
