भाजपा का दामन थामने की तैयारी !, हरक सिंह रावत ने फिर बदले रंग

उत्तराखंड

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। उत्तराखंड मे लोकसभा चुनाव नजदीक हैं जिस कारण राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल बनी हुई है। इस वर्ष कांग्रेस का जहाज उत्तराखंड में भी डूबता हुआ नज़र आ रहा है। इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत की भाजपा में शामिल होने की चर्चा से राजनीती गलियारों के बाजार गर्म है। जिसके बाद व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हें भी लगातार ED के दफ़्तर से नोटिस जारी हो रहे हैं। लेकिन अचानक ईडी ने उन्हें राहत देते हुए अगले आदेश तक हरक सिंह रावत की पेशी को टाल दी है। हरक सिंह के पूर्व करीबी विनोद रावत की फेसबुक पोस्ट ने आज सबकी ध्यान आकर्षित किया है। इन्होने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “कल मेरे पुराने मित्र फिर से भाजपा की शरण में आ रहे हैं। मैंने तब बहुत समझाया था, लेकिन वे मेरी सलाह को नज़रअंदाज़ कर रहे थे। हरक सिंह रावत जो तीन बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं इन्होने 1989 में बीजेपी के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। फिर इन्होने 2016 में कांग्रेस आलाकमान से बगावत कर बीजेपी का दामन थामा था। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले खबरें ये आ रही हैं की हरक सिंह रावत जल्द ही भारतीय जनता पार्ट में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *