देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र उत्तराखंड में बन रहा है। इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ये केंद्र तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। गंगोत्री के पास लंका में कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने इसके निर्माण के लिए प्रस्तावित साइट का डेवलपमेंट शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि देश के पहले हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र के निर्माण की घोषणा साल 2020 में हुई थी। विभाग ने वर्ष 2020 में ही केंद्र निर्माण के लिए डिजाइन और ड्राइंग का काम पूरा कर लिया था। लेकिन इसका निर्माण अब शुरू हो पाया है। हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र और कैफेटेरिया के लिए 4.87 करोड़ व वन विभाग सुविधा भवन के लिए 1.23 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई। यहां तक कि निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई थी।
