उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित होगा, लेकिन 10वीं की परीक्षा दे चुके उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा के हजारों छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आने से पहले ही 11वीं कक्षा में दाखिला मिलेगा। उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट आने की इंतजारी में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई का नुकसान न हो, इसके लिए 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से एक महीना पहले ही 11वीं कक्षा में एडमिशन दे दिया जाएगा। इस संबंध में सभी सीईओ को निर्देश जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी होने में अभी एक महीने का समय बाकी है।
