मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। उत्तराखंड में पिछली बार जहां छोड़ा था वहीं से PM मोदी ने इस बार अपना भाषण शुरू किया। उत्तराखंड वीर संतान को जन्म देती है, कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास समुंद्र में द्वीप भारत का हिस्सा श्रीलंका को दिया। मोदी ने आगे कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। तीन लाख को स्वामित्व योजना का लाभ मिला। रुद्रपुर में मोदी ने कहा कि इस चुनाव में दो खेमे हैं हम लोग ईमानदारी दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी। मोदी को कितनी गलियां और धमकी दी जाए, मैं डरने वाला नहीं। भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी देते हुए पीएम ने कहा कि तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है, लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी। इसका बड़ा फायदा उत्तराखंड को भी होगा।
