कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि जौनसार की जनता ने हमेशा कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त किया है, उन्हें उम्मीद है कि इस लोकसभा चुनाव में भी वे पार्टी को अपना पूरा समर्थन देंगे। चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के साथ छावनी बाजार चकराता, कालसी, साहिया, कोटी-कनासर, सावडा में जनसंपर्क किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की। उन्हें विश्वास है कि इस बार टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी होगा। इस बार चुनाव राजा और प्रजा के बीच का है। इस बार हम सदन में चुनकर जाते हैं तो चकराता की इस जटिल समस्या को सदन में उठाएंगे और चकराता को कैंट मुक्त बनाने की कोशिश करेंगे। चकराता तहसील के सिजला गांव के तीन ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ली।
