नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने बाइक सवार आरोपियों के अलावा पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें बीते गुरुवार को सुबह करीब 6:15 से 6:30 की है। बाबा तरसेम सिंह कुर्सी पर बैठे थे। तभी अचानक सामने से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। आनन-फानन में उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
