होली की सुबह हल्दवानी में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह तकरीबन पांच बजे के आसपास दिल्ली नंबर की एक कार संख्या DL 4CAH 8978 नैनीताल रोड से गुजर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे रखे एक डस्टबिन से टकरा गई। कार में सवार लोग भी घायल हो गए। इस हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

