दुर्घटना के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत को लेकर आईपीएल 2024 में सभी क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई सवाल थे। उत्तराखंड के इस बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर ने 13 गेंदों में 18 रन की छोटी लेकिन दिल जीतने वाली पारी खेली। दिल्ली की टीम ने 174 रन बनाये। साथ ही इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ये साबित किया कि वो धीरे-धीरे लेकिन लगातार वापसी करेंगे। इस आक्रामक बल्लेबाज ने 13 गेंदों में 18 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 174 रन बनाने में मदद की। जितेश, कुलदीप यादव की एक डिलीवरी को गलत पढ़ गए और गेंद को मिस कर गए, जिससे उनका पैर लाइन से बाहर चला गया। हांलांकि ये मैच पंजाब की टीम जीती, पर DC के लिए अच्छी बात ये रही कि उनके कप्तान ऋषभ पंत की प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी दिल जीतने वाली रही।
