यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने लिए बड़ा फैसला। होली का त्यौहार आने वाला है इस समय यात्रियों का आवागमन बढ़ जाता है जिस कारण यातायात की सुविधा में परेशानी देखने को मिलती है। यात्रियों की सुविधा के लिए मैदान से लेकर पहाड़ तक रोडवेज की 40 अतिरिक्त बसें चलेंगी। हल्द्वानी और काठगोदाम में डिपो में रोडवेज की 184 बसें खड़ी रहती है। त्योहारों के समय हमेशा बस स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। भीड़ बढ़ने के कारण गाड़ियां न मिल पाना एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर देता है। विभाग द्वारा मिली सूचना के मुताबिक रोडवेज के निर्धारित रूटों पर मांग बढ़ने पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
