लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बाद एक झटके लग रहे हैं। जिसके बाद चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। अनुकृति गुसाईं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा पत्र भेजा है। जहां एक ओर अनुकृति गुसाईं के इस्तीफे को लेकर चर्चाएं हैं तो वहीं उनके बीजेपी का दामन थामने को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि क्या हरक की बहू अनुकृति गुसाईं ने कोई भ्रष्टाचार किया था जो वो ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी की शरण ले रहीं हैं। आज के वक्त सभी कार्यकर्ता हो या नेता अपनी बात को पार्टी प्लेटफार्म पर रखते हैं। जिसके चलते लोग पार्टी छोड़ रहे है। माना जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए ही अनुकृति गुसाईं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है और जल्द ही वो बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं।
