उत्तराखंड में अभी तक दो विज्ञान केन्द्र हैं जो देहरादून और अल्मोड़ा में स्थित हैं। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के शुक्रवार को सीएम आवास सभागार में चल रहे उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के इस प्रोजेक्ट की लागत 55 करोड़ 53 लाख रुपये है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए चम्पावत में नशा मुक्ति केंद्र (Drug De Addiction Centres in Uttarakhand) का भी शुभारम्भ किया, जिसकी लागत 20.81 लाख रुपये है। साथ ही उत्तराखंड को विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट राज्य बनाने में हम निरंतर प्रयासरत हैं तथा राज्य की नोडल संस्था यूकॉस्ट के द्वारा लगातार राज्य में विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें छात्रों को स्टेम एजुकेशन सिस्टम के द्वारा तकनीक, विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी जैसे विषय को उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार रोचक और दिलचस्प तरीकों से सिखाया जायेगा।
