उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार को विकासनगर में देर रात चकराता में एक कार गहरी खाई में गिर गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल देर रात आर्मी कैंट ने चकराता थाना पुलिस को सूचना दी की चकराता गेट के पास एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा है। कार में ड्राइवर सहित कुल 6 लोग सवार थे। बाकी अन्य चार लोगों को 500 मीटर नीचे गहरी खाई से कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। बाकी सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
