अब हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए भी बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर रमेश पोखरियाल निशंक को टिकट की दौड़ से बाहर करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है। तीन लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है, वहीं दूसरी सूची में पार्टी ने दो लोकसभा सीट पर सीटिंग सांसदों के टिकट काटते हुए नए चेहरों को तवज्जो दी है। अनिल बलूनी राज्यसभा सांसद के रूप में काम कर चुके हैं और पार्टी हाईकमान में काफी पकड़ रखते हैं। उधर, तीरथ सिंह रावत अपने विवादित बयानों के चलते पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते रहे। इसी तरह हरिद्वार में बीजेपी ने चौंकाते हुए रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काट दिया है और उनकी जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है। कई नेता हरिद्वार सीट पर उन्हें पसंद नहीं कर रहे थे। वह सांसद निधि खर्च करने में भी पीछे रहे।
