बीते कुछ दिनों से चटख धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली थी। दोपहर बाद बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 14 मार्च के बाद मौसम शुष्क होने से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। वहीं 14 मार्च के बाद से मौसम पूरे प्रदेशभर में शुष्क रहेगा। छोटी लिनचोली में हिमखंड काटकर रास्ता बनाया जा रहा है।
