लव जिहाद की घटनाएं भारत में ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी सामने आ रही हैं। भीमताल में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। बाद में युवक नाबालिग को भगाकर भारत ले आया। आरोपी ने पीड़ित लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। नाबालिग के परिवार की शिकायत पर 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल (बिहार), मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, जिला बाल कल्याण समिति नैनीताल व उत्तराखंड पुलिस के सर्च अभियान के बाद भीमताल के ढुंगशिल से मुस्लिम युवक को पकड़ लिया गया है। उसने इंस्टाग्राम पर 16 वर्षीय किशोरी से दोस्ती की। 11 दिसंबर को युवक नाबालिग को लेकर भारत आ गया। इसके बाद पीड़ित की मां ने एसएसबी की मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रीय मुख्यालय बेतिया बिहार को सूचना दी। छह मार्च को लड़की को भीमताल से रेस्क्यू कर लिया गया और अंसारी को भी पकड़ लिया गया। एक दिन इसराफिल अपना फोन घर में भूल कर बाहर चला गया।
