छात्रसंघ चुनाव में चंदा देने पर चली आ रही युवती से रंजिश में दो युवकों से ने उसके मंगेतर पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने मामले में डीएवी के दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मोहित विसला निवासी जमाला करनाल हरियाणा ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसी वक्त वहां संगम चौहान अपने एक दोस्त के साथ आया और तमंचे से फायर कर दिया। पता चला कि मोहित विसला की मंगेतर सोनाली राणा का इन युवकों से झगड़ा था। सोनाली ने जब चंदा देने से इन्कार कर दिया तो संगम चौहान और उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की। इन सब मामलों की जांच करने के बाद रायपुर पुलिस ने संगम चौहान निवासी इस्लामाबाद, नगीना, बिजनौर और उसे साथी विशाल निवासी नकुड़, गंगोह, सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।
