केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि को तय की जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आठ मार्च यानी शिवरात्रि तो घोषित होगी। शिवरात्रि पर बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति के चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से अपने धाम केदारनाथ के लिए प्रस्थान करने का दिन भी तय किया जाएगा। इसके बाद बाबा केदार के धाम के कपाट खोलने की तिथि तय करके घोषित की जाएगी।
