बदरीनाथ धाम में छह फीट से अधिक बर्फ जमी है। अब प्रशासन बर्फ पिघलने के साथ हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहा है। फरवरी में कार्य शुरू कराया जाना था। लेकिन, फरवरी में भारी बर्फबारी के चलते धाम में छह फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। बदरीनाथ हाईवे भी हनुमानचट्टी के पास से बर्फ के चलते बंद है। महायोजना के तहत बदरीनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सुंदरीकरण का कार्य होना था। शीतकाल में दिसंबर में बर्फबारी व ठंड बढ़ने के साथ महायोजना में लगे 500 से अधिक अधिकारी कर्मचारी व श्रमिकों को वापस बुला दिया गया था। लेकिन, हालिया बर्फबारी से फिलहाल प्रशासन भी बर्फ पिघलने का इंतजार कर रहा है।
