उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने टिहरी लोकसभा सीट से ताल ठोक दी है। दसौनी ने कहा की वर्तमान में माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी से सांसद हैं। लेकिन बार-बार सांसद चुने जाने के बावजूद टिहरी का विकास तो छोड़िए टिहरी की जनता को रानी साहिबा के दर्शन तक दुर्लभ हो गए। दसौनी ने कहा की सांसद महोदया से पूछा जाना चाहिए की उन्होंने जिस गांव को गोद लिया था उस गांव के क्या हाल है? कोविड काल मे अपने टिहरी संसदीय क्षेत्र के आम जन की कितनी मदद की ? दसौनी ने कहा कि पिछले कई सालों से टिहरी की जनता एक कर्मठ और समर्पित जनप्रतिनिधि के लिए तरस रही है ऐसे में उन्होंने टिहरी से राजशाही को चुनौती देने के लिए ताल ठोकने का इरादा किया है और कहा यदि उनके प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को यह सही लगता है तो वह टिहरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
