खूपी गांव के पास बाइक सवार दो लोग करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गए। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बाइक जैसे ही खूपी गांव के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बाइक सवार युवक करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। दूसरे युवक ने भी हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
