उत्तराखंड को राज्य बने हुए 23 साल पूरे हो गए हैं लेकिन उत्तराखंड अब तक स्थायी राजधानी नहीं मिल पाई है। लेकिन अब देहरादून को स्थायी राजधानी बनाई जाने की मांग कांग्रेस विधायक के द्वारा कर दी गई है। उत्तराखंड राज्य को बने हुए 23 सालों के बाद भी स्थायी राजधानी का समाधान ढूंढा नहीं गया। लेकिन एक भी दिन गैरसैंण से सरकार चली नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार देहरादून को स्थाई राजधानी बनाती है तो सरकार के फैसले को समर्थन करने की भी बात कही है। ये भी सत्य है कि देहरादून के रायपुर में नई विधानसभा भवन बनाने को लेकर कसरत भी चल रही है। देहरादून के रायपुर में अगर विधानसभा भवन बनता है तो फिर देहरादून को ही स्थाई राजधानी माना जाएगा। यही वजह है कि भाजपा नेता कांग्रेस को कंफ्यूज पार्टी बता रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि जब त्रिवेंद्र रावत की सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था तब कांग्रेस ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग की थी।
