देहरादून में एक बार फिर फूलों का खूबसूरत संसार सज गया है। वसंतोत्सव के लिए राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव में पहुंचे। राजभवन में स्वरोजगार करने वाले उद्यमियों ने अपने स्टाल खूबसूरती से सजाए हुए हैं। सीएम धामी ने इन स्टॉल का निरीक्षण किया। जिस स्टाल पर उन्हें पहाड़ी फलों या अनाजों के उत्पाद दिखे, वहां उन्होंने उन उत्पादों का स्वाद जरूर चखा। बता दें कि उत्तराखंड राजभवन में शुक्रवार से शुरू हुए 3 दिवसीय वसंतोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया। 3 मार्च को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आम जनमानस यहां आकर हिमालयन बायोडायवर्सिटी के बारे में जान सकते हैं।
