उत्तराखंड के सरकारी स्कूल पढ़ाई के लिए कम और दूसरी वजहों के लिए ज्यादा चर्चा में रहते हैं। यहां प्रधानाध्यापक बच्चों की फर्जी हाजिरी लगाकर उनके हक का मिड-डे मील डकार रहा था। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) ने उप खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति रिपोर्ट यह कार्रवाई की। जहां प्रधानाध्यापक अहसान अहमद को सस्पेंड कर भगवानपुर कार्यालय में अटैच किया गया है। प्रधानाध्यापक ने 21 फरवरी को मिड-डे मील का एसएमएस 98 बच्चों का भेजा, जबकि मौके पर बच्चों की उपस्थिति 61 मिली। रैंडम चेकिंग के दौरान पता चला कि 20 फरवरी को भी कक्षा तीन में सिर्फ 22 बच्चे मौजूद थे, जबकि उपस्थिति 37 छात्रों की दर्ज की गई थी।
