बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल बाबा नीम करौली के दर्शन करने नैनीताल के कैंची धाम पहुंचे। जुबिन ने काफी देर तक कैंची धाम में ध्यान लगाया। उन्होंने करीब 1 घंटे तक बाबा का ध्यान किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप साह ने बताया कि जुबिन नौटियाल ने पहली बार बाबा के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर समिति के लोगों से बाबा के बारे में जाना। जुबिन नौटियाल ने कहा कि बाबा के दर पर आकर मन को शांति मिली है। वो जल्द दोबारा बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम आएंगे। नैनीताल में स्थित बाबा नीम करौली का कैंची धाम लोगों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। बीते साल से अब तक कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए कैंची धाम आ चुके हैं।
