उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी की ओर से 55 दावेदार टिकट की दौड़ में शामिल हैं। लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने वालों में धामी सरकार के कुछ मंत्री, पार्टी के विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शामिल हैं। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर सांसद अजय भट्ट, राजेश शुक्ला, अरविंद पांडेय, बलराज पासी, राजेंद्र बिष्ट, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत समेत कुछ और नेता दावेदारी कर रहे हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, श्यामवीर सिंह सौनी, किरण, यतींद्रानंद गिरी समेत कई दूसरे नेता दावेदारी कर रहे हैं। पिथौरागढ़-अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला, फकीर राम, समीर आर्य, सज्जन लाल टम्टा टिकट के दावेदारों में शामिल हैं। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा सीटों के लिए न्यूनतम पांच और अधिकतम नौ नामों के पैनल को अंतिम रूप दिया गया।
