उत्तराखंड में शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदलेगा। बारिश एवं बर्फबारी के लिए येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दो एवं तीन मार्च को मध्यम से भारी बारिश संभव है। एक मार्च को तीन हजार मीटर, दो मार्च को 2800 एवं तीन को 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी संभव है। वहीं, दून में पारा फिर 25 डिग्री पहुंचा।
