सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इन दिनों लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कुछ बाइक राइडर लोगों के बीच अपने वीडियो को वायरल करने के लिए अतरंगी हेलमेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि युवक सोशल मीडिया पर पॉपुलरिटी के लिए स्कूली छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाता था। युवक की पहचान अमन खान पुत्र खुर्शीद खान निवासी गांव बिझौली कोतवाली मंगलौर के रूप में हुई है। सोशल मीडिया की वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अमन खान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यदि कोई खुद के स्वार्थ के लिए सोशल मीडिया पर नियम विरुद्ध कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
