टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने परियोजना प्रभावित गाँव दुर्गापुर में लगाई मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर 

उत्तराखंड

सोमवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के 444 मेगावाट विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) द्वारा परियोजना प्रभावित गाँव दुर्गापुर में सामाजिक विभाग के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत, एक दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर की व्यवस्था किया गया.

अत्याधुनिक जाँच सुविधाओं से लैस और योग्य स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सक युक्त वीपीएचईपी की डिस्पेंसरी टीम द्वारा गाँव वालों के स्वस्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के उपयुक्त जाँच किये. इसके तत्पश्चात चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को बीमारी के हेतु उपचार के लिए जरुरी परामर्श एवं दवाइयां दिए. 

दुर्गापुर में आयोजित इस चिकित्सा जांच शिविर से कुल 25 ग्रामीणों को लाभ मिला. शिविर में मरीजों के रक्त जाँच (मधुमेह), बीपी/पल्स, आदि के जाँच एवं मुफ्त दवाईयां एवं परामर्श दिए गए. 

शिविर में वीपीएचईपी के डिस्पेंसरी विभाग से डॉ. अभिज्ञान बहुगुणा (चिकित्सा अधिकारी), श्री दुर्गा दास मण्डल (उप-प्रबंधक, पैरामेडिकल), श्री गिरीश पुरोहित (नर्सिंग सहायक) और श्रीमती चन्द्रकला हटवाल (एएनएम) उपस्थित थे. वहीँ सामाजिक विभाग के तरफ से श्रीमती रामेश्वरी हटवाल एवं श्रीमती नीलम हटवाल उपस्थित थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *