प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सीएम धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर आगामी चारधाम यात्रा के लिए चार धाम रूटों की खस्ता हाल सड़कों को यात्रा शुरू होने से पूर्व दुरुस्त करने की मांग की। ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक ही चार दर्जन से ज्यादा जगहों पर मलवा आया हुआ है जिसे लंबे समय से हटाया नहीं गया। जिसके कारण केदारनाथ जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और कई कई घण्टे तक जाम लग जाता है। बद्रीनाथ के रूट में भी अनेक स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त है और पीपलकोटी जोशीमठ व बद्रीनाथ के बीच रास्ते खस्ता हाल हैं
