लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा उत्तराखंड में सियासी हलचल देखने को मिल रहा है, पार्टियों के केंद्रीय नेता उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं, सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्रियों और राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं भी केंद्रीय नेतृत्व से मांगी गई हैं, जेपी नड्डा के दौरे को लेकर विपक्ष ने चेतावनी दे दी है, अब पार्टी के सामने हैट्रिक लगाने की चुनौती है और इसके लिए वह अपने प्रयासों में कोई कोर कसर छोडऩे के मूड में नहीं है।
वही कांग्रेस ने कहा की अब हम जेपी नड्डा के कार्यक्रम का हम इंतजार कर रहे हैं, अगर उनके कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड दिया गया तो कांग्रेस बढ़ चढ़ कर इसका विरोध करेगी और पब्लिक को दिखाएगी की किस तरीके से बीजेपी दूसरे दलों का अपमान करती है। वही कांग्रेस से वर्तमान विधायक प्रीतम सिंह का कहना है सत्ता में बैठे हुए लोग सत्ता का दुरुपयोग लगातार करते आ रहे हैं।
