
देश की महत्वाकांक्षी –टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के 444 MW की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनापर आज वीएचईएल द्वारा विद्युत गृह मे एक नया कार्य शुरू किया है, परियोजना के निदेशक (तकनीकी)श्री भूपेन्द्र गुप्ता एवं वीपीएचइपी के प्रमुख श्री अजय वर्मा ने टीएचडीसीआईएल के माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय श्री आर. के. विश्नोई जीके मार्ग दर्शन में पवार हाउस के अंतर्गत इल्क्ट्रो-मकैनिक के कार्यों का शुभारंभ किया।

इस मौक़ें परपरियोजना के अन्य प्रमुख अधिकारियों मे संदीप सिंगलअधिशासी निदेशक (तकनीकी),ए.के.गिल्डयाल मुख्य महाप्रबंधक(डि.इ.), यू.डी. डँगवाल अपर महाप्रबंधक(डि. सिविल) के.पी. सिंहअपर महाप्रबंधक (पी.एच.),जे.एस. बिष्ट अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक, सा.एवं पर्या.),एस.के. आर्य अपर महाप्रबंधक (वि.एवं सं.),सहयोगी कार्यदायी उपक्रमबी.एच.ई.एल. से श्री पंकज रस्तोगी अधिशासी निदेशक,योगेंद्रपाल महाप्रवंधक (एचबीजी), एस. के. गुप्ता अपर महाप्रवंधक (एचबीजी), अलोक चतुर्वेदी अपर महाप्रवंधक (पीएनएसआर)एवं एचसीसी कंपनी केपरियोजना प्रबंधक श्री सजित कुमार जे.सहित परियोजना के कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्य का शुभारंभ करने के पश्चात अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि जल विद्युत परियोजना में पावर हाउस के इल्क्ट्रो-मकैनिक का कार्य शुरू होना एक बड़ी उपलब्धि है। तमाम समस्याओं से सफलतापूर्वक निपटते हुए आज वीपीएचईपी परियोजना का निर्माण कार्य अपनी पूरी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। जो न सिर्फ़ टीएचडीसी के लिये बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए यह गौरव की बात है। इसके लिए वीपीएचईपी के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं कांट्रेक्टर बधाई के पात्र हैं जो रात-दिन एक करके राष्ट्र की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूर्ण करने में लगे हैं।

इसके अलावा इस मौक़ें पर निदेशक तकनीकी श्री भूपेन्द्र गुप्ता ने भी वीपीएचईपी की पूरी टीम को इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि आपकी कार्य कुशलता पूरा मुझे पूरा भरोशा है की हम परियोजना का कार्य तय सीमा के अंदर पूरा कर पाएंगे

साथ ही उन्होंने प्रशिक्षु कर्मियों को भी शानदार सन्देश दिया की आप सभी सौभाग्यशाली है कि इस महत्वपूर्ण निर्माणाधीन परियोजना पर आपको कार्य करने और धरातल पर नया ज्ञान अर्जन का मौका मिला है, इस अवसर को खोना नहीं है, इस कार्य का अनुभव आप सभी के स्वर्णिम भविष्य का आधार बनेगाI

वी.पी.एच.ई.पी. परियोजना के प्रभारी श्री अजय वर्मा ने टी.एच.डी.सी.आई.एल. के प्रवंधन के सतत मार्गदर्शनके लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमतय समय सीमा के भीतर ही परियोजनाकेकार्यों पूर्ण करने मे सफल होंगे ।
