सामने आया हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड का नाम, नहीं चढ़ सका पुलिस के हत्थे

उत्तराखंड

हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड का नाम सामने आ गया है। बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक बताया जा रहा है। जो कि अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस की कई टीमें अब्दुल मलिक की तलाश हल्द्वानी के चप्पे-चप्पे पर कर रही हैं।

अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर

हल्द्वानी में हिंसा भड़काने वाले मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की पुलिस लगातार खोज कर रही है। लेकिन वो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने शनिवार देर रात 100 लोगों को हिरासत में लिया। इसके साथ ही पुलिस ने दो निर्वतमान पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

हल्द्वानी हिंसा के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए है। जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दी गई है। इसके साथ ही 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस ने 19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है।

सपा नेता और उसका भाई भी हुआ गिरफ्तार

हिंसाग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में पुलिस के सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा मामले में निवर्तमान पार्षद जीशान, निवर्तमान पार्षद महबूब आलम, सपा नेता अरशद अयूब, असलम चौधरी और सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी के भाई जावेद सिद्दीकी को भी गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *