हल्द्वानी में इंटरनेट बंद, गलियों में हो रही तलाशी, देहरादून में भी अलर्ट

उत्तराखंड

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में बवाल के बाद अब पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शासन ने सख्ती बरतते हुए पूरे इलाके में किसी भी अफवाह फैलने से रोकने के लिए कदम उठाया है। वहीं अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस गलियों की तलाशी ले रही है।

इंटरनेट सेवा बंद, गली-गली में पुलिस घुसी

हल्द्वानी में स्थानीय प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। बनभूलपुरा और आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बाधित है। वहीं मौके पर डीएम और एसएसपी कैंप किए हुए हैं। इसके साथ ही भारी पुलिस फोर्स भी है। अधिकारियों ने बनभूलपुरा थाने में आगजनी के बाद के हालात का जाएजा लिया है।

उधर बनभूलपुरा इलाके में अराजक तत्वों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे इलाके में कर्फ्यू है। लोगों को बाहर निकलने पर रोक है। पुलिस हथियारों की भी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस पर देसी हथियारों से हमला किया गया था।

देहरादून में अधिकारी सड़क पर उतरे, गश्त बढ़ी

उधर हल्द्वानी की घटना के बाद राजधानी देहरादून में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। SSP और DM खुद सड़कों पर उतरे हैं और मातहतों को अलर्ट रखे हुए हैं। इसके साथ ही राजधानी के संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *