टीएचडीसी आईएल ने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच बाँटे स्वेटर

उत्तराखंड

सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए एवं ठंढ में भी छात्र – छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो इस उद्देश्य से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के प्रतिष्ठित 444 MW विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के सामाजिक विभाग द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंर्तगत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अध्यनरत छात्र – छात्राओं के बीच स्वेटरों का वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 06-02-2024 को चमोली ज़िले के दशोली विकासखंड में स्थित राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, हरमनी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दुर्गापुर के प्रधानाध्यापकों के उपस्थिति में कुल78 छात्र – छात्राओं के बीच स्वेटर वितरित की गई।

वीपीएचईपी द्वारा छात्र – छात्राओं दिये जा रहे इन स्वेटरों को परियोजना प्रभावित हाट गाँव के स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिलाओं द्वारा बुना जाता है। जिसे टीएचडीसीआईएल द्वारा उचित दाम देकर ख़रीदा जाता है। तत्पश्चात् इसे परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अध्यनरत छात्र – छात्राओं के बीच बाँटा जाता है।

वीपीएचईपी के परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए परियोजना के विकास के साथ परियोजना प्रभावित क्षेत्रों का भी विशेष ध्यान रखता है। सामाजिक विभाग द्वारा संचालित सामुदायिक विकास कार्यक्रम अंर्तगत किए जा रहे इस नेक कार्य से न सिर्फ़ ज़रूरतमंद छात्र – छात्राओं को गर्म कपड़े मुहाया करवाई जा रही है बल्कि इस पहल से परियोजना प्रभावित गाँवों की महिलाओं के आय में वृद्धि करने में भी मदद मिल रही है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की यह पहल क्षेत्र के सामाजिक विकास के साथ–साथ आर्थिक विकास की एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *