पहली पत्नी के रहते नामी स्कूल के संचालक ने मंदिर में रचाई शादी, लव, शादी और धोखा

उत्तराखंड

पहली पत्नी के रहते 65 साल के व्यक्ति ने 28 साल की महिला के साथ झूठ बोलकर मंदिर में शादी रचाई। एक साल बाद महिला के सामने जब सच आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस को तहरीर में बताया कि देहरादून के नामी स्कूल के मालिक ने उससे झूठ बोलकर मंदिर में शादी की है। पीड़िता का आरोप है कि मुकेश चौधरी ने मंदिर में उससे ये बोलकर शादी की थी। शादी करने के बाद मुकेश ने उसका दिल्ली, नोएडा और देहरादून में एक साल तक शारीरिक शोषण किया।

पीड़िता ने बताया कि मुकेश ने उसे बताया था की उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। लेकिन बीते नवंबर को जब पीड़िता को पता चला कि मुकेश चौधरी का अपनी पत्नी से तलाक नहीं हुआ है। उसने मामले को लेकर दिसंबर में देहरादून के SSP ऑफिस में तहरीर दी थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ उस समय मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

पीड़िता ने इसके बाद डीजीपी अभिनव कुमार से मदद की गुहार लगाई। डीजीपी ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। जिसके बाद सीओ डालनवाला पूर्णिमा गर्ग ने जांच के बाद FIR दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद थाना डालनवाला में मुकेश चौधरी और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

ये है पूरा मामला

महिला ने आरोप लगाया कि 65 वर्षीय मुकेश चौधरी ने उसे झूठी बातों में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने की मंशा से दिल्ली के मंदिर में शादी की। जिसके बाद उसने एक साल तक महिला का शोषण किया। महिला ने मुकेश चौधरी के बेटे राज चौधरी (38) पर भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं।

पीड़िता ने बताया कि उसके मना करने पर राज ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की। पीड़िता ने इस बात को लेकर राज के पिता मुकेश चौधरी से शिकायत की तो उसने महिला की बात को अनसुना कर दिया। एक वर्ष तक विवाहित संबंध रखने के बाद पीड़िता को बीते नवंबर को पता चला कि मुकेश चौधरी ने उससे झूठ बोलकर शादी की है।

पीड़िता ने बताया कि मुकेश चौधरी ने उसे 2016 के तलाक के दस्तावेज दिखाते हुए बताया था कि उसकी अपनी पत्नी से पिछले 10 सालों से कोई बातचीत नहीं है। वह नॉएडा में अपनी मां और गोद ली हुई बेटी के साथ रहता है। मुकेश ने महिला को शादी के बाद कुछ समय तक अपनी मां और बेटी के साथ भी रखा था।

महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले मुकेश को हार्ट अटैक आया था। उसका उपचार सीएमआई अस्पताल में चल रहा था। जब उसे इस बात का पता चला तो तो तुरंत उससे मिलने अस्पताल आ गई। अस्पताल में पहुंचकर महिला को पता चला की उसका उसकी पत्नी से तलाक नहीं हुआ है। जिसके बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।

महिला ने अस्पताल से वापस आने के बाद मुकेश से सच जानना चाहा तो मुकेश ने उसके साथ हुई शादी को झूठा और गैरकानूनी बता दिया। पीड़िता ने कई दिनों तक मुकेश से सुलह करने का प्रयास किया लेकिन मुकेश ने महिला की एक नहीं सुनी । महिला ने मुकेश के परिजनों से बात करने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने भी महिला को पहचानने से इनकार कर दिया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मुकेश चौधरी और उसके बेटे राज चौधरी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर गुसाईं ने बताया कि पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *