नेपाल रहने वाले हैं युवक, छह किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड

चंपावत जिले के सीमांत तराई क्षेत्र बनबसा में नेपाल सीमा पर स्थित शारदा बैराज पुलिस चौकी और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छह किलो के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

छह किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शारदा बैराज पुलिस चौकी और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने सीमा क्षेत्र में स्थित पिलर नंबर 805 के पास से दो नेपाली युवकों को छह किलो 565 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

नेपाल के कंचनपुर के रहने वाले हैं दोनों तस्कर

चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने बताया कि बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज पुलिस चौकी और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नेपाल के कंचनपुर निवासी दो युवकों पुरन बूढ़ा और रविंद्र बूढ़ा को कुल छह किलो 565 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

इस साल की तीसरी बड़ी बरामदगी

बता दें कि ये इस साल की तीसरी बड़ी बरामदगी है। इस बरामदगी और गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को 5000 रूपए की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है। गिरफ्तार युवक पूरन बूढ़ा पुत्र भवी बूढ़ा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर और रविन्द्र बूढ़ा पुत्र फिट्टू बूढ़ा उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *