जीजा ने एक युवती से 20 हजार रुपये ठग लिए
ठगों ने युवती को कॉल कर उसके जीजा की आवाज में बात की। युवती से 20 हजार रुपये मांगे गए। युवती भी झांसे में आ गई और 20 हजार रुपये भेज दिए। बाद में साइबर ठगों ने युवती को दोबारा फोन किया, इस बार 30 हजार रुपये मांगे गए, जिस पर युवती को शक हो गया। उसने दीदी को फोन किया तब कहीं जाकर पता चला कि कॉल करने वाले उसके जीजा नहीं जालसाज हैं। बाद में युवती साइबर सेल पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित मुरादाबाद की रहने वाली है और हल्द्वानी में जॉब करती है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को उसके पास एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को उनका जीजा बताया। आवाज युवती के जीजा जैसी ही थी। आरोपी ने युवती को उसके परिवार के सदस्यों के नाम भी बताए और कहा कि वो कहीं फंसा है, तुरंत 50 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दो। पैसे शाम तक वापस लौटाने का वादा भी किया। युवती ने 20 हजार रुपये तुरंत ट्रांसफर कर दिए। दूसरी बार 30 हजार रुपये ट्रांसफर करने पर भुगतान अपने आप रद्द हो गया। इसके बाद युवती ने अपनी दीदी से बातचीत की तो पता चला कि वह जालसाजी का शिकार हुई है। जिस पर युवती ने तुरंत बैंक से खाता बंद कराया और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। आप भी इस तरह की घटनाओं से सबक लें और जालसाजों से बचकर रहें।
