देहरादून। अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन के लिए उत्तराखंड से जाने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए जल्द राज्य अतिथि गृह बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा जिसके लिए धामी सरकार ने उत्तराखंड भवन के लिए आवंटित की गई भूमि की रजिस्ट्री भी कर ली है। मुख्यमंत्री धामी ने जमीन की रजिस्ट्री होने की जानकारी अपने X अकाउंट पर साझा की है।
उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश सरकार में अयोध्या में उत्तराखंड सरकार को योजना आवंटित की है वह अयोध्या हवाई अड्डे से 3 किलोमीटर की श्री राम मंदिर से 7 किलोमीटर की दूरी पर है। मंगलवार को इस भूमि की रजिस्ट्री होने के बाद मुख्यमंत्री ने शासन को उत्तराखंड भवन के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।
आपको बता दे की अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में उत्तराखंड भवन निर्माण की घोषणा की थी जिसके लिए तत्काल रूप से 32 करोड रुपए की धनराशि भी स्वीकृत की थी मुख्यमंत्री की घोषणा पर उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड को भवन निर्माण के लिए 5253.30 वर्ग मीटर भूखंड आवंटित किया था जिनकी रजिस्ट्री उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को अपने नाम करा ली है।
मुख्यमंत्री ने जमीन उत्तराखंड सरकार के नाम होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने जो वादा उत्तराखंड की जनता से किया था उसी के अनुरूप जल्द से जल्द रामनगरी अयोध्या में उत्तराखंड राज्य अतिथि ग्रह का निर्माण किया जाएगा जिससे अयोध्या जाने वाले उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को ठहरने की उचित सुविधा मिल सकेगी।
