गरिमा जोशी ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए छठवीं भारतीय ओपन पैरा ऐथलेटिक्स अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था। राहों में मुश्किलें तो आएंगी ही, लेकिन हौसला मत खोना, मंजिल तुम्हें ही पाना है। अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट विकासखंड के छतगुल्ला निवासी गरिमा जोशी ने भारतीय ओपन पैरा एथलेटिक्स में तीन रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। गरिमा इससे पहले भी पैरा एथलेटिक्स में कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। गरिमा जोशी जो वर्ष 2018 में एक सड़क हादसे के बाद व्हीलचेयर पर आ गई थी, उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करके न केवल अपने आत्मविश्वास को बनाया रखा बल्कि साबित किया कि सफलता के लिए मजबूरियां नहीं होतीं।
