उत्तराखंड में दो दिन बाद मौसम फिर शुष्क हो गया है। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई गई है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में तपिश बढ़ने के आसार हैं। दून में दो दिन हल्की बौछारें पड़ने के बाद रविवार को फिर सूरज के तेवर तल्ख हो गए। कई मैदानी क्षेत्रों में इस वर्ष अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। दून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड खत्म हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और चटख धूप खिलने के आसार हैं। इसके साथ ही अगले तीन दिन मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बेहाल कर सकती है।
