जमकर बरसे सीएम धामी कांग्रेस पर, तुष्टीकरण, काली कमाई और भ्रष्टाचार, Congress के तीन यार

उत्तराखंड

लोकसभा चुनावों के लिए सीएम धामी लगातार प्रचार करने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चकराता, जौनसार बावर ऐतिहासिक भूमि है। यह क्षेत्र विकास के साथ विरासत, संस्कार के साथ संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। सरकार चकराता को बड़े पर्यटन स्थल के तौर पर आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस पार्टी ने देश में परिवारवाद की राजनीति को बढ़ाया व 60 वर्षों तक भारत को पीछे धकेला है। भाजपा प्रत्याशी शाह ने सांसद के तौर पर क्षेत्र की अनेक विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। इसके बनने से कालसी चकराता व जौनसार बावर के 40 गांव को विकसित किया जाएगा। उन्होंने सबको भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो भी विकास योजनाएं चकराता क्षेत्र के लिए आएंगी, उन्हें अति शीघ्र स्वीकृत करवाया जाएगा। कहा कि 19 अप्रैल को सबने मिलकर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह को भारी मतों से विजय बनाकर नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देना है। देश के अंदर रोजगार, स्वरोजगार के अवसर बढ़े हैं। बीते 10 सालों में 15 नए एम्स की आधारशिला रखी गई है। देश के 50 करोड़ लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया है। विभिन्न योजनाओं के तहत गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हजारों करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। कश्मीर में धारा-370 का अंत किया है। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर आज राज्य के विकास में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। हम सभी कार्यकर्ता हैं, हम सब एक हैं, विकास करके हमको आगे बढ़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *