दोस्त से मिलने देहरादून पहुंचा दिल्ली का युवक उसकी स्कूटी लेकर ही फरार हो गया। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक स्कूटी चोरी करता नजर आया। इस पर उन्होंने आरोपित की पहचान हिमांशु पांचाल निवासी आंबेडकर नगर, हैदरपुर, थाना शालीमार बाग, जनपद नार्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में की। जांच में पता चला कि भूमिका के बेटे की दोस्ती हिमांशु से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। मौका देखकर उसने घर से स्कूटी की चाबी चोरी कर ली। जब घर पर सभी सो रहे थे तो उसने स्कूटी को बिना स्टार्ट किए बाहर निकाला और फिर दिल्ली ले गया।
