ग्रीष्मकाल में देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए 25 हवाई उड़ानें संचालित की जाएंगी। इसमें शीतकाल की तुलना में सात उड़ानें बढ़ाई गई हैं। वर्तमान में यहां से प्रतिदिन 18 उड़ानें संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट से दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद ,जयपुर, हैदराबाद, अमृतसर, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, हिसार के लिए फ्लाइट संचालित हो रही हैं। जिससे यहां से बाहर जाने वाले और बाहर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा एलाइंस एयरलाइंस की चार फ्लाइट, फ्लाइबिग एयरलाइंस की एक और विस्तारा एयरलाइंस की दो उड़ानें संचालित होंगी। पंतनगर के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट संचालित हो रही है। लेकिन, नए शिड्यूल में अयोध्या की उड़ान शामिल नहीं है।
