ऐसे पकड़ा गया म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट के नाम पर करोड़ों ठगने वाला, कामयाबी मिली STF को

उत्तराखंड

म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर करोडों रुपए की ठगी करने वाले को STF ने धर दबोचा है। तीनों अलग अलग राज्यों में बैठकर वेबसाइट के माध्यम से लोगों को ठग रहे थे। इस शिकायत में बताया गया कि उन्हे मोबाइल नम्बर +447878602954 से मैसेज आया और mutual fund में इंवेस्ट के लिए कहा गया। इसके लिए https://in create wealth2.com भी बताई गई। ठगों ने कुछ फायदा भी दिया। धीरे धीरे 94 लाख रुपए इंवेस्ट कर दिए। इसके बाद ठगी का शक होने पर दोनों ने केस दर्ज कराया। एसटीएफ ने बैंगलुुरू, केरल और महाराष्ट्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। टेक्निकल टीम की मदद ली गई। इसके बाद तलाश की गई। इस केस को सॉल्व करना इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि ठगों ने फर्जी सिम और कई बैंक खातों का इस्तमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *