प्रकाश जोशी 35 वर्ष से कांग्रेस से जुड़े हैं। उत्तराखंड की कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र निवासी कांग्रेस के युवा नेता प्रकाश जोशी, राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं। वर्ष 2012 और 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रकाश जोशी को दोनों ही बार भारतीय जनता पार्टी के बंशीधर भगत के सामने हार चुके हैं। दीपक बल्यूटिया ने उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफ़ा भेजा। उत्तराखण्ड के प्रिय नेता विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी के आदर्शों में चलकर उनके विकास के साथ-साथ उनकी विरासत को आगे ले जाकर समाज की सेवा करना चाहता रहा हूँ, लेकिन कॉंग्रेस में एक ऐसे विद्यार्थी की तरह महसूस करता हूँ जिसने बहुत मेहनत की पर उसे कभी भी इम्तेहान में नहीं बैठने दिया गया और न प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका दिया गया। मेरा मानना है कि एक संवैधानिक मुकाम में पहुँचकर जनता की बेहतर सेवा की जा सकती है। जब कोई भी पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम करता हो और पार्टी के शीर्ष नेता आपके किए संघर्ष व कार्य को सम्मान करने की बजाय आपको नजरंदाज करें तो बहुत पीड़ा होती है।
