देहरादून के ब्राह्मणवाला इलाके में होलिका दहन की रात आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन लोगों के सिर फट गए। पुलिस की मुस्तैदी के चलते हालात बिगड़ने से बच गए। इसी दौरान कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों को पीट दिया। आरोप है कि ईंटें भी मारी गईं। इसके बाद पटेलनगर कोतवाली के पुलिस बल पहुंचा और हालात को संभाला। हालांकि पुलिस की सख्ती के चलते हंगामा करने वाले सफल नहीं हो पाए। इसके बाद आसपास जमा लोगों को हटा दिया। हालांकि पुलिस ने अर्धसैनिक बलों और पीएसी की तैनाती कर दी।

